नए साल 2019 में लॉन्च होने जा रही है ये बेहतरीन 5 SUV

27-12-18 10:07:00

नई दिल्ली। साल 2018 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा। अब ऑटो कम्पनीज ने नए साल 2019 के लिए भी कमर कस ली है। नए साल में बजट कारों से लेकर SUV तक एक बड़ी रेंज लॉन्च होने वाली हैं। जिनमें दो बेहतरीन SUV तो साल के पहले माह जनवरी में ही लॉन्च होंगी। एक नजर 2019 में लॉन्च होने वाली पांच बेहतरीन एसयूवी कारों पर जो बड़े परिवार के लिए बेहतर और आरामदायक रहेंगी।

देश की टाटा मोटर्स की ये गाड़ी 23 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है। इसी के चलते टाटा की ये SUV 11 शहरों के मॉल में दिखाई जा चुकी है। डिजाइनिंग के लिहाज से Tata Harrier बेहद खास है। सबसे खास बात यह कि इसमें 140 हॉर्स पावर का 2.0 लीटर वाला पावरफुल डीजल इंजन है। Tata Harrier पहाड़ी इलाकों और लंबे सफर के लिए बेहतरीन मानी जा रही है। कीमत की बात करें तो यह 16-21 लाख रुपए में मिलेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा नए साल में एक सबकॉम्पैक्ट SUV गाड़ी उतार सकती है। जिसका मॉडल नंबर S201बताया जा रहा है। उम्मीद है कि मार्च 2019 तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी भी मिल जाएगी। जानकारों की मानें तो इसकी कीमत 8-12 लाख रुपए के बीच होगी और इसका नाम XUV300 भी हो सकता है।

कोरियन ऑटोमेकर KIA नए साल में भारत में एंट्री लेगा और अपना पहला मॉडल TRAZOR लॉन्च करेगा। KIA TRAZOR की कीमत 10-15 लाख रुपए के बीच होगी। TRAZOR भारतीय सड़कों पर टेस्ट की जा रही है और इसका सीधा मुकाबला ह्युंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, निसान किक्स से होगा। बताया जा रहा है कि इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन होगा।

हॉन्डा की मल्टी सीटर SUV HONDA HR-V की कीमत 12-16 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। HONDA HR-V की सीधी टक्कर ह्युंडई की क्रेटा से होगी। 5 सीटर HONDA HR-V 1.6 लीटर के i-DTEC डीजल इंजन और 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन होगा।

निसान इंडिया नए साल में KICKS लॉन्च करेगा, जिसकी कीमत 9.4-15 लाख रुपए के बीच होगी है। इस कार में 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट आएंगे। ये SUV लंबी, चौड़ी और ज्यादा लेग स्पेस वाली गाड़ी होगी जिससे इसे लंबे सफर में ले जाना आसान होगा और साथ ही डिजाइन के मामले में भी बेहतर होगी।