09-12-24 04:26:00
अयोध्याः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज कैबिनेट समेत रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना की. दर्शन के बाद सभी ने एक साथ हनुमान चालीसा पाठ भी किया.
इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवानानी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शिक्षा मंत्री दिलावर नजर आए. वहीं अयोध्या जाने वाले बीजेपी विधायकों में गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य, बाबू सिंह राठौड़, दीप्ति महेश्वरी और जोगाराम पटेल हैं.
भजनलाल ने कहा कि आज यहां अयोध्या पहुचकर खुशी हो रही है. मैंने पहले तंबू में दर्शन किए थे.यह सुखद है कि हम भव्य और दिव्य मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. मैं अभिभूत हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं.
अयोध्या कि पावन धरा से मैं सभी साधु-संतों को प्रणाम करता हूं. अयोध्या का स्थान सभी तीर्थों में प्रमुख धाम है. सभी मंत्री, सांसद विधायक पावन धरा पर शीश झुकाने आये हैं. पावन धाम अयोध्या नगरी को पूरे प्रदेश कि ओर से शत-शत बार प्रणाम.