
1/5
नई दिल्ली। देश में कल 26 जनवरी के मौके पर 70 साल बाद एक बार फिर से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। यह समारोह हर साल 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र बनने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो भारत की विविधता में एकता की अनूठी विरासत को प्रदर्शित करता है। भारत ने 70 साल पहले 26 जनवरी, 1950 को अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया था, जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो इस समारोह के अतिथि बने थे और तब दक्षिण-पूर्वी एशिया में उनकी खास पहचान थी। इस बार आसियान देशों के नेताओं को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।