2019/08/10 07:22
सीएस डीबी गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में ई गवर्नेंस की वजह से 1 लाख बोगस राशन कार्ड पकड़े गए. जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में ए टॉक विथ डीबी गुप्ता में उन्होंने ई गवर्नेंस की भ्रष्टाचार रोक में अहम भूमिका बताते हुए कहा कि इसके चलते ही यह पाया गया कि 1 लाख ऐसे किसान पाए गए जो वास्तव में मृत हैं लेकिन उनके नाम पर ऋण उठाया जा रहा था.