विधानसभा में बुधवार को किसान सम्मान निधि, किसान कर्ज माफी और फसल बीमा को लेकर भाजपा ने जमकर हंगामा किया और किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप सहकार फसली ऋण ऑनलाइन आवेदन एवं वितरण योजना के तहत ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नये सदस्य किसानों को फसली ऋण के लिये आवेदन की शुरूआत कर दी गई है.
किसान ऋण माफी मामले पर आज सदन फिर हंगामा हुआ. भाजपा विधायक निर्मल कुमावत के प्रश्न के जवाब में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जवाब भी दिया, लेकिन भाजपा विधायक उनके जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आए और सदन से वाकआउट कर दिया.
कर्ज माफी और फसली ऋण वितरण जैसे वृहद कार्यक्रमों में अब तेजी आ सकेगी. आज सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और सहकारी व्यवस्थापकों के प्रतिनिधिमंडल के बीच पांच मांगों पर सहमति बन गई.
राज्य सरकार सहकारिता दिवस पर किसानों को सौगात देने की तैयारी कर रही है. 6 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस है और इसी दिन से सरकार फसली ऋण देने की तैयारी में जुट गई है.
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सहकारिता में लोगों का विश्वास बना रहे यह हम सभी की जिम्मेदारी है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर कार्यो की क्रियान्विति को अंतिम रूप प्रदान किया जाए.
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की उपस्थिति में आज यहां सहकार भवन में व्यवस्थापक संघ के अध्यक्ष नन्द लाल वैष्णव ने व्यवस्थापकों के आन्दोलन को खत्म करने की घोषणा की।
समर्थन मूल्य पर उपज बेचने वाले किसानों को शीघ्र भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के प्रति संवेदनशील है और उन्होंने राजफैड को 1000 करोड़ रूपये के रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने आज बताया कि प्रदेश में चल रही मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पहले 13 जनवरी तक ही मूंगफली की खरीद होनी थी।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को पत्र लिखकर प्रदेश के मूंगफली उत्पादक किसानों से चल रही समर्थन मूल्य पर खरीद की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ाने का अनुरोध किया है।