2018/03/27 04:00
कहते हैं पानी पिलाने वाले का एहसान कभी नहीं भूलना चाहिए, लेकिन पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो पानी भी हमारा पीता है और हमले भी हमारे ही ऊपर करता है। हमारा पानी पीकर दोगली रोजनीति करने वाले पाक को अब जल संसाधन मंत्री नितिन गड़करी ने सबक सीखाने की ठान ली है।