एनिमल के अबरार हक पहुंचे जयपुर, डेशिंग लुक में आए नजर, आईफा में बिखेरेंगे जलवा
8 और 9 मार्च को आईफा का आयोजन होना है. इसी लिस्ट में बॉबी देओल जयपुर पहुंचे. बॉबी देओल काफी डेशिंग लुक में नजर आए. इस दौरान उनकी फिट बॉड़ी ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया.
एनिमल में बॉबी देओल ने अबरार हक की भूमिका निभाई. उनके इस किरदार को फैंस ने काफी पसंद भी किया था.