मई के अंतिम दिनों में आ सकता है 10वीं की परीक्षा परिणाम, बोर्ड जुटा परीक्षा परिणाम तैयार करने में

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राएं  काफी दिनों से प्रतीक्षा कर रहे हैं लेकिन अब उनको भी ज्यादा प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है अब उनका इंतजार भी पूरा हो चुका है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से खबर आ रही है की मई के अंतिम दिनों में 10 वीं के परीक्षा परिणाम आ सकता है. बीते दिनों बोर्ड प्रशासक ने मई अंत तक परिणाम आने के संकेत दिए थे. अब बताया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही  आधिकारिक तारीख का ऐलान करेगा.

गौरतलब है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया था. लेकिन जब से 12वीं का परिणाम जारी हुआ है तब से 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है.