दिल्ली-यूपी, पंजाब समेत 8 राज्यों में सीवियर हीटवेव ! आसमान से बरसेगी आग, इन राज्यों में रहेगा बारिश का दौर

जयपुरः भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-यूपी, पंजाब समेत 8 राज्यों में सीवियर हीटवेव ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए है. हीटवेव के प्रकोप के बीच लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इसी बीच इसको लेकर मौसम विभाग के अनुसार सामने जानकारी के मुताबिक हीटवेव की स्थिति 20 जून तक जारी रहने की संभावना है. 

उत्तर भारत के अधिकांश स्थानों में हीटवेव की संभावना है. हीटवेव से लेकर सीवियर हीटवेव जारी रहने की संभावना है. इसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आ सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है. 

वहीं जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड के अलग-अलग स्थानों में हीटवेव की संभावना जताई गई है. जो आम लोगों को फिलहाल के लिए तपायेगी.