यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा , 4 लोगों की जलकर मौत... मुआवजे का ऐलान, सीएम योगी ने जताया दुःख

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा , 4 लोगों की जलकर मौत... मुआवजे का ऐलान, सीएम योगी ने जताया दुःख

मथुरा: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया. कोहरे के चलते एक रोडवेज,6 स्लीपर बसों और 3 कारों में भिड़ंत हो गई. टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें गाड़ियां  जलकर राख हो गई. 4 लोगों की जलकर मौत हो गई. अभी  मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. 

DM और SSP सहित अधिकारी मौके पर मौजूद है, वहीं रेस्क्यू जारी है. 20 एम्बुलेंस से 150 से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF की टीमें मौके पर मौजूद  है. आग पर काबू पाया गया, वहीं अब मलबा हटाने का काम जारी है. 

मुआवजे का ऐलानः
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे का मामले में  मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया. है. घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. 

सीएम योगी ने जताया दुःखः
सीएम योगी ने हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख जताया है. मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिए है.