जयपुरः विधायक निधि में भ्रष्टाचार के मामले में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर अत्यंत चिंतनीय है. जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी भी तरह का भ्रष्टाचार अस्वीकार्य है. यह लोकतंत्र की गरिमा के विपरीत है. इस तरह के प्रकरणों से जनता के मन में अविश्वास की धारणा बनेगी.
जो स्वच्छ लोकतंत्र एवं राजस्थान की छवि के लिए उचित नहीं है. इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए मैंने जांच सौंप दी गई है. राजस्थान विधानसभा की सदाचार समिति को जांच सौंपी गई है. उनसे शीघ्र ही रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.