प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बीच शहर के तालाब में एयरक्राफ्ट गिर गया. नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ. दोनों पायलट सुरक्षित बचाए गए. ट्रेनी विमान तालाब में गिरा जिसके बाद रेस्क्यू जारी है. विमान को निकालने की कोशिश जारी है.
वहीं इस हादसे को लेकर भारतीय वायु सेना ने कहा कि IAF का एक माइक्रोलिट एयरक्राफ्ट, 21 जनवरी 2026 को 12:15 बजे प्रयागराज के पास AF स्टेशन बमरौली से रूटीन उड़ान भरते समय, तकनीकी खराबी का शिकार हो गया, और उसे सुरक्षित रूप से एक सुनसान इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
जिससे आम लोगों की जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ. विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. IAF ने कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है.
प्रयागराज में सेना का माइक्रोलिट एयरक्राफ्ट क्रैश
-भारतीय वायु सेना का माइक्रोलिट एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ- IAF
-बमरौली से रूटीन उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी आई- IAF
-सुरक्षित रूप से सुनसान इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी- IAF
-आम लोगों की जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ- IAF
-विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं- IAF
-भारतीय वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया- IAF