मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, गणतंत्र दिवस की दी हार्दिक शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, गणतंत्र दिवस की दी हार्दिक शुभकामनाएं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लखनऊ स्थित आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर सीएम योगी ने गणतंत्र दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने कहा कि हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुता का अमूल्य उपहार प्रदान करता है. 

ये संवैधानिक मूल्य लोकतंत्र की आत्मा हैं. गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मैं विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करते हुए नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का संकल्प लें. उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हृदय से शुभकामनाएं दी.

आपको बता दें कि 26 जनवरी का दिन उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए काफी अहम रहने वाला है. आज भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ पर भव्य परेड के साथ मनाएगा. इस वर्ष की थीम 'वंदे मातरम् के 150 साल' है. 

पूरे देश की तरह उत्तर प्रदेश में भी गणतंत्र दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. इस साल गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी 'विरासत से विकास' की थीम पर आधारित होगी. यह झांकी शिव तांडव स्तोत्र की गूंज और सर्वांगीण विकास पर आधारित प्रेरक गीत के साथ प्रदेश की पहचान को नए आयाम देगी.