महाराष्ट्रः मुंबई में सुनेत्रा पवार से NCP नेता मिलने पहुंचे हैं. NCP विधायक दल की बैठक से पहले मुलाकात की है. आज दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक होगी. सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
सुनेत्रा पवार आज डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी. सुनेत्रा महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम होंगी. सुनेत्रा पवार का शाम 5 बजे लोकभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
वहीं सुनेत्रा के डिप्टी सीएम पद को लेकर शरद पवार ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह फैसला उनकी पार्टी ने तय किया होगा. पार्टी विलय को लेकर सकारात्मक चर्चा चल रही थी. पिछले 4 महीने से चर्चा चल रही थी. जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच चर्चा चल रही थी. 12 तारीख को विलय का ऐलान होना था.