जयपुरः बिरला सभागार में कांग्रेस का पंचायतीराज सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संबोधित करते हुए कहा कि कानून होने के बावजूद कार्यकाल खत्म होने के बाद पंचायत चुनाव नहीं हुए. मैं खुद पंचायत चुनाव से निकलकर जिला प्रमुख बना. वह अनुभव मुझे राजनीति में काम आ रहा है. मनरेगा का नया कानून लाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा. काम के अधिकार का कानून ही समाप्त कर दिया इन्होंने. अब पंचायत नहीं दिल्ली में बैठे लोग काम तय करेंगे.
PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की दुहाई देने वाले 5 साल में पंचायत-निकाय चुनाव नहीं करा पा रहे. प्रधान और चेयरमैन को पदों से हटा दिया गया. कोर्ट के आदेश से उन्होंने ज्वॉइन किया पर फिर हटा दिया. कांग्रेस ने हमेशा पंचायतीराज संस्थाओं की मजबूती का काम किया. अगर अब पंचायत चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो आमरण अनशन करेंगे. मैं और टीकाराम जूली खुद दोनों अनशन पर बैठेंगे.