राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजित पवार के निधन पर गहरा दुख जताया, कहा-असामयिक निधन अपूरणीय क्षति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजित पवार के निधन पर गहरा दुख जताया, कहा-असामयिक निधन अपूरणीय क्षति

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि अजित पवार समेत कई लोगों के निधन की खबर दुखद है. अजित पवार जी का असामयिक निधन अपूरणीय क्षति है. अजित पवार के परिवार, समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं.

असमय निधन बहुत चौंकाने वाला और दुखद:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने हादसे पर गहरा पर दुख जताते हुए कहा कि अजित पवार जनता के नेता थे. उनका ज़मीनी स्तर पर मज़बूत जुड़ाव था.महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने में सबसे आगे रहते थे. उनका असमय निधन बहुत चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.

वे महाराष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए रहे समर्पित: 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के असमय निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, वे महाराष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए समर्पित रहे. वे लोगों के प्रति अपनी करुणा और सार्वजनिक सेवा के प्रति अपने अटूट समर्पण के लिए जाने जाते थे. मैं उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.

विमान सवार सभी 5 लोगों की मौत: 
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार नहीं रहे. महाराष्ट्र के बारामती में विमान हादसे में मौत हुई. हादसे में अजित पवार समेत विमान सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई.अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे. लो विजिबिलिटी की वजह से लैंडिंग के वक्त प्लेन क्रैश हुआ. बारामती में सुबह 8:45 बजे हादसा हुआ. अजित पवार का परिवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हुआ.