लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के लिए लखनऊ पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. आपको बता दें कि केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर है. अमित शाह उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे.
अमित शाह का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. अमौसी एयरपोर्ट से 12:25 बजे हेलीकॉप्टर से राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के लिए रवाना होंगे. अमित शाह राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल से 2:30 पर अमौसी एयरपोर्ट रवाना होंगे. 24 से 26 जनवरी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर यूपी दिवस मनाया जा रहा है.
केंद्रीय गृह अमित शाह UP दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं. अमित शाह UP दिवस पर ODOC योजना का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह UP शिल्प मेले का भी उद्घाटन करेंगे. अमित शाह के साथ कार्यक्रम में गवर्नर आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. अमित शाह लखनऊ एयरपोर्ट से दोपहर 3 बजे दिल्ली रवाना होंगे.