कांग्रेस का मिशन पंचायत चुनाव, सम्मेलन के जरिए किया चुनावी शंखनाद, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः कांग्रेस ने पंचायत चुनाव की जंग जीतने के लिए बिगुल बजा दिया है. पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस का बिरला सभागार में पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में प्रभारी रंधावा और गोविंद डोटासरा ने कहा कि चुनाव में इस बार मेहनती,युवाओं और महिलाओं को टिकट दिया जाएगा. टिकट वितरण में कोई भाई भतीजावाद और सिफारिश नहीं चलेगी. डोटासरा ने कहा कि अगर अब चुनाव नहीं हुए तो फिर मैं और टीकाराम जूली अनशन पर बैठेंगे.

कांग्रेस ने अपने मिशन पंचायत चुनाव के तहत आज सम्मेलन के जरिए जयपुर में अपनी ताकत दिखाई. सम्मेलन में प्रदेश भर से मनरेगा श्रमिक औऱ पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया. राजस्थान प्रभारी रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश भरा. रंधावा ने कहा कि कांग्रेस आज इसलिए कमजोर है कि हमने भाई भतीजावाद अपनाया औऱ मेहनती कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं की. लेकिन इस बार यह नहीं चलेगा औऱ पार्टी की मजबूत विचारधारा और मेहनती लोगों को हम अब मौका देंगे. 

वहीं सम्मेलन में सभी नेताओं का ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने के लिए मनरेगा का नया कानून निशाने पर रहा. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मनरेगा के कामों से गांवों की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल गई थी. लेकिन भाजपा को गांवों की तरक्की पसंद नहीं आई इसलिए इन्होंने इस एक्ट को ही खत्म कर दिया. डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि कांग्रेस में ग्रुपिंग नहीं है और एकजुटता से पंचायत चुनाव की जंग लडेंगे. डोटासरा ने कहा कि पंचायत चुनाव में टिकट वितरण में आपको बिल्कुल तवज्जो दी जाएगी. वहीं जूली ने कहा कि पंचायत चुनाव का सिस्टम कांग्रेस की देन है और मैं खुद इस सिस्टम से चुनकर जिला प्रमुख बना. जूली ने कहा कि नए एक्ट के जरिए मनरेगा में काम करने के अधिकार को ही समाप्त कर दिया गया है.

अंता विधानसभा उपचुनाव की जंग जीतने के बाद कांग्रेस खेमा काफी उत्साहित दिख रहा है. लिहाजा अभी से पार्टी ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. पंचायत चुनाव का रण फतेह करने के लिए कांग्रेस मनरेगा के नए कानून के खिलाफ आंदोलन भी चला रही है. कांग्रेस को लगता है कि पंचायत चुनाव में मनरेगा आंदोलन अपना असर दिखा सकता है. वहीं पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराने के मसले को भी कांग्रेस लगातार खूब हवा दे रही है.

जयपुर में सम्मेलन के बाद कांग्रेस नेता फिर विधानसभा सत्र के बाद जिलों में दौरे करते हुए  सभा और सम्मेलन करेगी. वहीं माइक्रो मैनेजमेंट के जरिए भी कांग्रेस चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने में जुटी हुई है. 

कांग्रेस का मिशन पंचायत चुनाव
आज सम्मेलन के जरिए किया चुनावी शंखनाद
सम्मेलन में जुटे मनरेगा श्रमिक और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि
सम्मेलन में मनरेगा आंदोलन, चुनाव न और पैसा नहीं मिलने जैसे मसलों पर हुई चर्चा
 डोटासरा ने कहा-टिकट वितरण में मेहनती कार्यकर्ताओं को देंगे मौका
अब अगर चुनाव नहीं हुए तो मैं और जूली करेंगे अनशन