नई दिल्ली : प्रयागराज विवाद पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सनातन को कमजोर करने में लगे हुए है, उनसे सतर्क रहने की जरूरत है.
संत-संन्यासी के लिए व्यक्तिगत प्रॉपर्टी कुछ नहीं है, धर्म ही उसकी प्रॉपर्टी है. सन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है. राष्ट्र ही सन्यासी का स्वाभिमान है. धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर करने की साजिश है. बहुत से कालनेमि जो सनातन को बदनाम कर रहे हैं.
प्रयागराज विवाद पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
-कहा- 'कुछ लोग सनातन को कमजोर करने में लगे हुए है, उनसे सतर्क रहने की जरूरत'
-'संत-संन्यासी के लिए व्यक्तिगत प्रॉपर्टी कुछ नहीं, धर्म ही उसकी प्रॉपर्टी'
-'सन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं'
-'राष्ट्र ही सन्यासी का स्वाभिमान'
-'धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर करने की साजिश'
-'बहुत से कालनेमि जो सनातन को बदनाम कर रहे'