VIDEO: राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में महामंथन, राहुल गांधी,खड़गे और वेणुगोपाल ने लिया फीडबैक, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में हाईकमान ने गुरुवार को करीब 40 मिनट तक मंथन किया.राहुल गांधी औऱ अध्यक्ष खड़गे ने विस्तार से संगठन निर्माण और अन्य गतिविधियों को लेकर फीडबैक लिया.साथ ही अगले तीन माह के फ्यूचर प्लान को लेकर भी रिपोर्ट मांगी.आखिर में राहुल गांधी ने अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने और सबको नेताओं को साथ लेकर चलने के भी निर्देश दिए.

राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में आज एक अहम बैठक हुई.कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर हाईकमान ने करीब मिनट तक मंथन किया.राहुल गांधी औऱ अध्यक्ष खड़गे ने प्रभारी,पीसीसी चीफ औऱ नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य नेताओं से डिटेल में डिस्कशन की. संगठन निर्माण,सक्रियता,SIR मनरेगा आंदोलन को लेकर आलाकमान ने कईं सवाल-जवाब किए.

राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में महामंथन: 
-खड़गे के आवास पर करीब 40 मिनट तक चली बैठक
-राहुल गांधी,खड़गे औऱ वेणुगोपाल ने लिया फीडबैक
-संगठन निर्माण,SIR मनरेगा आंदोलन जैसे कईं मसलों पर हुआ मंथन
-आगामी तीन माह का फ्यूचर प्लान पर भी हुई चर्चा
-राहुल गांधी ने राजस्थान नेताओं को दिए निर्देश
-अभी से जुट जाए विधानसभा चुनाव की तैयारी में
-साथ ही राहुल गांधी ने एकजुटता भी पढाया पाठ
-संगठन की परफॉर्मेंस को लेकर भी राहुल गांधी ने की तारीफ
-राजस्थान के नेताओं ने निकाय-पंचायत चुनाव की रणनीति भी की शेयर

वहीं बैठक में पवन खेड़ा की मौजूदगी चर्चा का केंद्र बिंदु रही.क्योंकि इससे पहले राजस्थान के मसलों को लेकर होने वाली बैठक में खेड़ा नजर नहीं आते थे.वहीं मुंबई दौरे के चलते अशोक गहलोत बैठक में नहीं आ पाए.बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हाईकमान ने विस्तार से हमसे डिटेल चर्चा की.हमने SIR को लेकर क्या किया औऱ किस तरह मनरेगा को लेकर आंदोलन जारी है इन सबके बारे में उन्हें जानकारी दी.राहुल गांधी ने संगठन निर्माण को लेकर संतोष जाहिर किया और इसके बारे में डिटेल रिपोर्ट भी ली.

दरअसल राहुल गांधी  15 मार्च तक हर राज्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे है.पांच में से चार चुनावी राज्यों की अब तक बैठक ले चुके है.कल मध्यप्रदेश कांग्रेस की बैठक हुई औऱ आज राजस्थान को लेकर चर्चा की.आने वाले दिनों में अब शेष राज्यों के साथ भी ऐसी फीडबैक रिपोर्ट जारी रहेगी.राजस्थान कांग्रेस नेताओं के साथ अब तीन माह बाद फिर समीक्षा बैठक होगी.