राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव, 4 जिला अध्यक्षों की घोषणा, जयपुर शहर से सुनील शर्मा को बनाया जिला अध्यक्ष

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 4 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पार्टी नेतृत्व ने जयपुर शहर, प्रतापगढ़, झालावाड़ और बारां जिलों के लिए नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं.

घोषणा के अनुसार जयपुर शहर से सुनील शर्मा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं प्रतापगढ़ जिले की कमान दिग्विजय सिंह को सौंपी गई है. झालावाड़ से वीरेंद्र गुर्जर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि बारां जिले से हंसराज मीणा को यह जिम्मेदारी दी गई है.

हालांकि, राजसमंद जिले के जिला अध्यक्ष की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल बना हुआ है. माना जा रहा है कि राजसमंद को लेकर पार्टी नेतृत्व जल्द ही फैसला ले सकता है. कांग्रेस संगठन में किए गए इस बदलाव को आगामी राजनीतिक रणनीति और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.