जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. विधायक रविन्द्र भाटी ने एमडी ड्रग्स का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि उड़ता पंजाब की तरह उड़ता राजस्थान नहीं बन जाए. आज नशे की स्थिति यह है महिलाएं घर के बाहर नहीं निकल पाती. एमडी और स्मैक के कारण परिवार बर्बाद हो रहे.
SIR मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष में नोक-झोंक:
मकराना विधायक जाकिर सदन में बोल रहे थे. तभी मंत्री जोगाराम पटेल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विधायक जो मामला उठाना चाहते हैं. उसका सदन से कोई लेनदेना नहीं है. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि स्पीकर ने इजाजत दे दी तो आपको क्या परेशानी है? हम तो यह पूछना चाहते हैं फर्जी आवेदन कौन करके गया? मंत्री जोगाराम ने कहा कि यह विषय राजस्थान सरकार का नहीं है. इसलिए इस मुद्दे को नहीं उठाया जा सकता है. SIR मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष में नोक-झोंक हुई. विधानसभा में हंगामा हुआ. हगामें के बाद विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई.
राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनहीनता का उदाहरण:
विधायक इंदिरा मीना ने मामला उठाया. विधायक इंदिरा मीना ने कहा कि 12 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से झुलसी थी. SMS अस्पताल में आयुष्मान कार्ड नहीं होने के कारण इलाज शुरू नहीं किया. राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनहीनता का उदाहरण है. SMS अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
विधायकों से कहा-'प्रश्नकाल के बाद उठकर न जाएं:
विधायक हाकम अली ने मुद्दा उठाया. विधायक हाकम अली ने कहा कि LNT कंपनी से सीवरेज का काम कराया था, लेकिन दो साल से फतेहपुर में सीवरेज बंद पड़ी. घरों तक सीवरेज का पानी भरने लगा. कंपनी की जांच कराने की मांग की. आम आदमी बहुत परेशान है. जयपुर से ईमानदार अधिकारी को भेजकर जांच कराए. इस मामले पर स्पीकर देवनानी ने कहा कि संसदीय मंत्री से आग्रह है प्रश्न से संबंधित मंत्री व अधिकारी मौजूद रहे. आज भी अधिकारी मौजूद नहीं है. विधायकों से कहा-'प्रश्नकाल के बाद उठकर न जाएं.
भुसावर के आयुर्वेद चिकित्सालय का उठाया मामला:
विधायक बहादुर सिंह ने मुद्दा उठाया. भुसावर के आयुर्वेद चिकित्सालय का मामला उठाया. विधायक ने कहा कि अधिकारियों ने मंत्री से गलत जवाब दिलाया. मंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि आप जमीन आवंटित करा लीजिए भवन के लिए बजट दे देंगे. विधायक ने कहा कि भूमि आवंटन हो चुका भवन बनाए. विधायक ने कहा कि क्या भूमि पूजन हो चुका? मंत्री ने कहा कि अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोई भूमि पूजन नहीं हुआ.