महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM बनी सुनेत्रा पवार, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिलाई शपथ

महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM बनी सुनेत्रा पवार, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिलाई शपथ

मुंबई : सुनेत्रा पवार ने डिप्टी CM की शपथ ली. सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM बनी. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मौजूद रहे.

शपथ ग्रहण के दौरान अजित पवार "अमर रहे" के नारे लगे. पति अजित पवार के निधन के बाद सीट खाली हुई थी. बारामती में विमान हादसे में अजित पवार का निधन हुआ था.

आपको बता दें कि लोक भवन में NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने के दौरान NCP नेताओं ने 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाए.

इससे पहले मुंबई में NCP (अजित)  विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना गया. दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार NCP विधायक दल की बैठक के लिए राज्य विधानसभा पहुंचीं.