बड़े पर्दे पर फिर छाएंगे ‘राधे भैया’, सलमान खान की 23 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ होगी री-रिलीज

बड़े पर्दे पर फिर छाएंगे ‘राधे भैया’, सलमान खान की 23 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ होगी री-रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. वर्ष 2003 में रिलीज़ हुई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. 23 साल बाद यह फिल्म 27 फरवरी को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. फिल्म के री-रिलीज की खबर सामने आते ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

‘तेरे नाम’ में सलमान खान द्वारा निभाया गया राधे मोहन का किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. लंबे बाल, मासूम अंदाज़ और बेइंतहा मोहब्बत की कहानी ने इस किरदार को आइकॉनिक बना दिया था. फिल्म में सलमान के अभिनय की आज भी खूब तारीफ होती है और इसे उनके करियर के सबसे यादगार परफॉर्मेंस में गिना जाता है.

फिल्म के गाने भी समय की कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरे हैं. इस मूवी के गाने आज भी ऑल टाइम हिट लिस्ट में शामिल हैं और श्रोताओं की प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं. संगीत और भावनात्मक कहानी की वजह से ‘तेरे नाम’ ने सालों में कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है.

गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारी में जुटे हुए हैं, जो 17 अप्रैल को रिलीज़ होने की चर्चा में है. ऐसे में ‘तेरे नाम’ की री-रिलीज सलमान के फैंस के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं मानी जा रही. अब देखना दिलचस्प होगा कि 23 साल बाद भी ‘राधे भैया’ का जादू सिनेमाघरों में दर्शकों को किस तरह दीवाना बनाता है.