खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा को कारण बताओ नोटिस जारी, 3 दिन में मांगा स्पष्टीकरण

खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा को कारण बताओ नोटिस जारी, 3 दिन में मांगा स्पष्टीकरण

जयपुरः खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने नोटिस दिया है. 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है. विधायक डांगा के विरूद्ध एक समाचार पत्र के पत्रकार द्वारा कथित स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से आरोप सामने आया. 

विकास कार्यों हेतु विधायक कोष से राशि स्वीकृत कराने के बदले रिश्वत स्वीकार करने की स्वीकारोक्ति की. कहा कि यह कृत्य भारतीय जनता पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासन भंग की श्रेणी में आता है. स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा. 

भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति में विश्वास रखती है. पार्टी अनुशासन और नैतिक मूल्यों के प्रति पूर्णतया प्रतिबद्ध है.