जालोर: पुत्र के साले ने बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी. कल रात मृतक का पुत्र के साले से विवाद हुआ था. आरोपी ने 75 वर्षीय बाबू नगा जोगी की कुल्हाड़ी से वारकर कर हत्या की.
मामले की सूचना पर रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव रानीवाड़ा मोर्चरी में रखवाया है. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम रवाना हुई है. क्षेत्र के वगतापुरा गांव की ये घटना है.