लखनऊ: यूपी में शराब बिक्री से राजस्व में जमकर बढ़ोतरी हुई है. नवम्बर तक आबकारी राजस्व में 15.59 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि हुई है. नवम्बर माह में 4,486.49 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ हुआ है.
अवैध शराब पर सख्ती के बाद राजकीय राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. नवंबर 2025 तक यूपी आबकारी विभाग ने 35144.11 करोड़ का राजस्व कमाया है.