नई दिल्ली : नितिन नबीन सिन्हा को BJP का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन सबसे कम उम्र के बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. नितिन नबीन ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया है.
गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा ने नितिन नबीन का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता सहित बीजेपी सांसदों ने नितिन नबीन का स्वागत किया. नितिन नबीन फिलहाल बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र हैं नितिन नबीन:
नितिन नबीन 3 बार से बिहार सरकार में मंत्री हैं. हाल ही नितिन नबीन विधानसभा चुनावों में बांकीपुर सीट से 5वीं बार विधायक बने हैं. नितिन नबीन भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र हैं. नितिन नबीन के पास 2 दशकों का लंबा संगठनात्मक अनुभव है. नितिन नबीन की छवि युवा, जोशीले और वैचारिक रूप से मजबूत नेता की है,
आपको बता दें कि 2008 में नितिन नबीन को भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया. 2010 से 2013 तक भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री रहे. 2016 से 2019 तक बिहार के भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रहे. 2019 में सिक्किम का लोकसभा-विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाया गया. 2021 से 2024 तक छत्तीसगढ़ में सह प्रभारी के रूप में संगठनात्मक दायित्व दिया. 2024 में नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया था.