नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बड़ी राहत मिल गई. कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने FIR की कॉपी देने से इनकार किया.
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ी बड़ी खबर है. मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. इस मामले में गांधी परिवार को बड़ी राहत मिली है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राहत मिली है. कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार किया.
नेशनल हेराल्ड केस में कोर्ट से सोनिया-राहुल गांधी को राहत मिली है. राहत मिलने के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस ने कहा कि सत्य की जीत हुई. केंद्र सरकार की बदनीयत और गैरकानूनी तरीके से की गई कार्रवाई बेनकाब हुई. अदालत ने फैसला दिया कि यह मामला ED के क्षेत्राधिकार से बाहर है. कांग्रेस डरेगी नहीं और हमेशा सत्य के लिए लड़ती रहेगी.