जयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का कल प्रदर्शन होगा. केंद्र पर संवैधानिक संस्थाओं, ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप है. कांग्रेस नेताओं को परेशान करने की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन होगा. गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर में प्रदर्शन होगा.
भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष घेराव कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा सुबह 11 बजे प्रदर्शन होगा. मनरेगा के मुद्दे पर अब 21 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा विरोध/प्रदर्शन किया जाएगा.