17 हजार फीट की ऊंचाई पर अटकी 160 यात्रियों की सांसे, विमान का इंजन फेल, जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

जयपुरः जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया. जयपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइंस का 17 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान 6E-784 का एक इंजन फेल हो गया. इसके बाद एयर ट्रैफिक सर्विस से संपर्क कर पायलट ने तुरंत वापस जयपुर की ओर जाने का फैसला किया. और विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया. 

जयपुर से कोलकाता की फ्लाइट का ये मामला है. जिसमें 17 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान में 160 यात्रियों की सांसें करीब 35 मिनट हवा में अटकी रहीं. विमान का इंजन खराब होने के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. 

बता दें कि इंडिगो की ये फ्लाइट जयपुर से शाम 6:15 बजे कोलकाता जाती है लेकिन संचालन कारणों के चलते फ्लाइट लेट थी. ऐसे में शाम 8:25 बजे जयपुर से फ्लाइट रवाना हुई थी. इसी दौरान करीब 17000 फीट की ऊंचाई पर विमान का एक इंजन फेल हो गया. हालांकि पायलट की सूझबूझ से से विमान में सवार 160 यात्री सुरक्षित रहे. और 
पायलट ने तुरंत ही वापस जयपुर लौटने का फैसला लिया.