जयपुर : शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के खाद्य आयुक्तालय की टीमों ने राजधानी में दो जगह पर कारवाई करते हुए बगैर लाइसेंस के चल रही की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. अति. खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में CMHO-2 की टीम ने कालवाड़ रोड पर बालाजी आइस क्यूब पर मारा छापा, जहां जांच में पाया कि फैक्ट्री का खाद्य लाइसेंस ही नहीं है. इसके साथ ही महापुरा जयपुर कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड पर भी कारवाई के दौरान लाइसेंस नहीं मिला.
टीम को दोनों फैक्ट्री में एक भी कार्मिक का मेडिकल सर्टिफिकेट नही मिला. आश्चर्य की बात ये रही कि बिना पानी की जांच के बर्फ की खेप बनाई जा रही थी. ऐसे में टीम ने दोनों फैक्ट्रियों को सीज किया.
#Jaipur: बगैर फूड लाइसेंस के चलती बर्फ फैक्ट्री !
— First India News (@1stIndiaNews) May 2, 2024
चिकित्सा विभाग का "शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" अभियान, अति.खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में जयपुर में एक और कार्रवाई...#RajasthanWithFirstIndia @DcDmJaipur @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/vzH4wzQkQj