यूपी : बलरामपुर में ट्रक ने मारी बस को टक्कर, बिजली पोल से टकराने के बाद लगी आग, बस सवार 3 लोग जिंदा जले

यूपी : बलरामपुर में ट्रक ने मारी बस को टक्कर, बिजली पोल से टकराने के बाद लगी आग, बस सवार 3 लोग जिंदा जले

यूपी: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पर ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए और 24 झुलस गए. इनमें 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस नेपाल बॉर्डर के पास सोनौली से रवाना हुई थी और दिल्ली जा रही थी. मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

बस में सवार ज्यादातर यात्री नेपाल बताये जा रहे हैं. बस चालक और कंडक्टर का भी कुछ पता नहीं है. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस घिसटती हुई 100 मीटर दूर हाईटेंशन लाइन वाले बिजली के खंभे से टकरा गई. खंभा टूटकर बस पर गिर गया. बस में करंट दौड़ गया. शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई.

देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. यात्री अंदर ही फंस गए. जान बचाने के लिए शीशा तोड़कर बाहर कूदने लगे. मौके पर चीख पुकार मच गई. किसी तरह बाहर निकले यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया. फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है.