पोकरण से पकड़ा गया जासूस झबराराम, जयपुर कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान इंटेलिजेंस  ने कल जैसलमेर के पोकरण से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले झबराराम को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद आज आरोपी को जयपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया. जंहा कोर्ट ने जासूस को पांच दिन के रिमांड पर सौंप दिया है. इंटेलिजेस की प्रारम्भिक पूछताछ में जासूस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए है.

इंटेलिजेंस की शुरूवाती पूछताछ में इंटेलिस के सामने आया की झबराराम पिछले 20 महिनो से पाकिस्तानी हैंडलर्स के सम्पर्क में था और इसके लिए वो तीन अलग अलग मोबाइल नम्बरो का इस्तेमाल करता था. अभी तक की जांच में यह भी सामने आया कि झबराराम ने अपने व्हाट्सएप का एक्सेस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को दे रखा था. और उसी के जरिए वो सैन्य गतिविधियो और अन्य  खुफिया जानकारी पाकिस्तानी हैण्डलर्स तक पहुंचाता था. विशेष लोक अभियोजक सुदेश सत्वान की माने तो झबराराम से पाकिस्तानी हैण्डलर्स अलग अलग टास्क देकर भारतीय सेना की सूचनाए मांगते थे और इसकी एवज में झबराराम को मोटी रकम दी जाती थी. इंटेलिजेंस को झबराराम के मोबाइल में पाकिस्तानी हैण्डलर्स से चैट के सबूत मिले है. झबराराम सोशल मीडिया के जरिए इन हैण्डलर्स से सम्पर्क में था. 

इंटेलिजेंस अधिकारियों के मुताबिक जासूसी का इनपुट मिलने के बाद झबराराम की गतिविधियों को तकनीकी निगरानी में लिया गया. और जो सबूत सामने आए उनका पूरा अध्ययन कर झबराराम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई थी. जांच में सामने आया की झबराराम के बैंक खाते में भी कई बार इन हैण्डलर्स ने पैस भेजे थे. राजस्थान में वर्ष 2025 में जासूसी के आठ मामले सामने आए थे और 2026 में जासूसी का यह पहला मामला सामने आया है. ऐसे में अब इस आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग इंटेलिजेंस को मिल सकते है.