VIDEO: आबकारी विभाग का विशेष निरोधात्मक अभियान शुरू, इस साल तीसरी बार शुरू किया गया अभियान, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : राजस्व वसूली में पिछड़ रहे जिम्मेदारों को चार्जशीट देने के साथ ही आबकारी विभाग ने प्रदेश में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए विशेष निरोधात्मक अभियान फिर से शुरू कर दिया है. इस साल यह तीसरी बार होगा कि जब अभियान शुरू कर राजस्व वसूली पर भी जोर रहेगा. क्या कुछ रहेगा अभियान में और लापरवाही पर क्या सजा मिलेगी.

आबकारी विभाग में नवंबर माह के राजस्व आंकड़े सामने आने के बाद आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने फिर से अभियान शुरू करने के निर्देश जारी किए और इसी दौरान पांच जिला आबकारी अधिकारियों पर गाज भी गेर दी. गंगानगर और डूंगरपुर सहित पांच जिम्मेदारों को चार्जशीट दी जा रही है और अन्य को भी आगाह कर दिया कि काम नहीं किया तो बाहर हो जाएंगे. आज से अभियान की शुरूआत हो चुकी है और 15 जनवरी तक हर जिम्मेदार की सीआर तैयार भी की जाएगी. हालाकि पिछले अभियान में अवैध शराब की धरपकड़ के हिसाब से बेहतर परिणाम मिले थे. लेकिन बकाया राजस्व वसूली में सफलता नहीं मिली. बल्कि नवंबर के आंकड़े भी पीछे ही रहे.

प्रदेश में अवैध मदिरा कारोबार की लगातार धरपकड़ के बावजूद आंकड़ा कम होने का  नाम नहीं ले रहा. बॉर्डर इलाकों पर लगातार कार्रवाई हो रही है और ट्रक के ट्रक अवैध शराब पकड़ी भी जा रही है. उधर, राजस्व आंकड़ों में सुधार के लिए अभियान फिर शुरू हुआ है. अभियान के तहत लाइसेंसी दुकानों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी. नई साल को देखते हुए बड़े स्तर पर अवैध शराब खपाने की तैयारी रहती है और इसी के तहत जिला आबकारी अधिकारियों को दुकानों की जांच के टारगेट भी दिए गए हैं.

अधिकारियों को मिले यह निर्देश
-टोल नाकों और संभावित मार्गों पर रखें विशेष निगरानी 
-आबकारी अधिनियम के तहत फरार अभियुक्त की पड़ोसी राज्य की सहायता से करें गिरफ्तारी 
-अभियान के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित किया जाए
-राज्य में आने वाले स्प्रिट टैंकर पर विशेष निगरानी के निर्देश 
-दुकान पर बेची जा रही मदिरा का होलोग्राम चस्पा करने के निर्देश
-दुकान पर निर्धारित एमआरपी पर मदिरा वितरित करने के निर्देश
-यह भी तय होना चाहिए कि मदिरा की बिक्री तय समय पर ही की जाए
-होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों पर निरंतर रेड डालने के  निर्देश
-अभियान अवधि में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना समक्ष अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा
-अभियान अवधि में किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं मिल सकेगा 
-अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही दंडनीय होगी

पिछले विशेष निरोधात्मक अभियान में की गई कार्रवाई 
-प्रदेश में 98 लाख रुपए से अधिक की विदेशी मदिरा जब्त
-4 लाख 3 हजार 243 लीटर वॉश नष्ट किया
-1678 केस दर्ज और 639 गिरफ्तार
-10 लाख 64 हजार 117 रुपए की देशी मदिरा और
-5 लाख 55 हजार 486 रुपए मूल्य की बीयर जब्त
-अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त 65 वाहनों को किया सीज  

विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत इस बार भी बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि राजस्व और बकाया वसूली के आंकड़ों में कितना सुधार हो पाता है या फिर अभियान के बाद कई अधिकारियों को चार्जशीट थमाई जाएगी.