हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आग से 9 दुकानें एवं चार मकान जलकर राख

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के बंजार इलाके में सोमवार तड़के पुराने बस स्टैंड के पास आग लगने से नौ दुकानें एवं चार मकान जलकर राख हो गये. कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग की घटना में करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

पुलिस ने बताया कि आग की लपटें उठती देख गश्त पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने दमकल केंद्र को सूचित किया. उसने बताया कि दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन उससे पहले आग नजदीक की दुकानों एवं मकानों तक फैल चुकी थी क्योंकि मकान पुराने थे एवं उनमें लकड़ी का अधिक उपयोग किया गया था.

गर्ग ने बताया कि आग में नौ दुकानें एवं चार मकान पूरी तरह जल गये . उनके अनुसार करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग की वजह का पता नहीं चल पाया है. सोर्स- भाषा