ब्राजील में भारी बारिश और बाढ़ की तबाही, 58 लोगों की हुई मौत, 70 हजार बेघर

नई दिल्लीः ब्राजील में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर मचा दिया है. तबाही की चपेट में आए कई घर और पुल टूट गए है. सड़के धंस गई है. बस चारों और नजर आ रहा है तो सिर्फ और सिर्फ पानी में मलबा. यही कारण है कि अभी तक करीब 58 लोगों की मौत हो गई है.  

यहां भारी बारिश के कारण कई जगहों की सड़कें बुरी तरह से धस गई है. हजारों लोगों को बाढ़ के कारण अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है. 

वहीं हजारों लोग लापता है. रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. नागरिक सुरक्षा द्वारा शनिवार को साझा किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विनाशकारी बाढ़ ने 281 नगर पालिकाओं को प्रभावित किया है और कम से कम 74 लोग घायल हो गए है.

स्थानीय सरकार ने उन क्षेत्रों में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है जहां 67,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए है. वहीं इसके प्रकोप के चलते बाढ़ से लगभग 10,000 लोग विस्थापित हो गए है. पानी में डूबे घर इस बात की गवाही देते हुए नजर आ रहे है.