जयपुरः रिंग रोड (उत्तर) को लेकर NHAI ने तीन अधिसूचना जारी की है. रिंग रोड उत्तर के किमी 0.000 से किमी 4.800 तथा 22.550 से 54.300 किमी तक के भूखंड है. सांगानेर क्षेत्र के अवनीय गांव के 7, कोदर के 156, छितरौली के 65, बगरू कला के 162, जालसू क्षेत्र के गांव शेरावतपुरा के 94, मुंडोता के 93, महेशवास कला के 30, नांगल लाडी के 59, चकरोजदा के 17,नराडपुरा के 8, चक जैतपुरा के 47, यादव खेड़ा के 37 है.
दादर बावड़ी के 87, देवगुढा के 23,कंवरपुरा के 22, मुकंदपुरा के 50,रामपुरा डाबड़ी क्षेत्र के गांव जयरामपुरा के 39, जाहोता के 75, भट्टों की गली के 35, चमनपुरा के 12 आकेड़ा चौड़ के 67, डाबड़ी के 92, डेगडास के 4, रिसानी के 107, बूडथल के 49, रामपुरा के 169 भूखंड है. कुल 355.667943 हेक्टेयर भूमि इस अधिसूचना के तहत अधिग्रहित होगी.