महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पुणे में RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान दिया.RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया आज भारत के पीएम की बात सुनती हैं. दुनिया ने भारत की ताकत को समझा. भारत की ताकत वहीं दिखाई जा रही है जहां उसकी जरूरत हैं.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहा कि संघ का काम शक्ति, संवाद और समाज की सामूहिक चेतना से चलता है. विविधता में एकता का आधार है. परंपरा और मूल्यों को भूलना सबसे बड़ा संकट है. संघ का काम शक्ति, संवाद और समाज की सामूहिक चेतना से चलता है.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम केवल विचार नहीं, आचरण भी होना चाहिए. आज दुनिया भारत के प्रधानमंत्री की बात गंभीरता से सुनती है. क्योंकि भारत की उभरती हुई शक्ति को पूरी दुनिया महसूस कर चुकी है. दुनिया भारत से सीखना चाहती है. यही कारण है कि वह भारत की आवाज को महत्व देती है.