नई दिल्लीः अमित शाह 5 राज्यों में चुनावी कमान संभालेंगे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में रणनीति की कमान संभालेंगे. इस महीने के अंत में बंगाल के दौरे से अभियान की शुरुआत करेंगे. चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक हर माह अन्य चुनावी राज्यों में प्रवास करेंगे.
असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में कम से कम 3 दिनों का प्रवास करेंगे. कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने, संगठन को सक्रिय करने, सहयोगी दलों के साथ साझा अभियान, ठोस संयुक्त रणनीति को अमली जामा पहनाने की रणनीति है.