झारखंड की राजनीति में बड़े बदलाव की आहट ! सूत्रों के अनुसार JMM और BJP के साथ आने की प्रारंभिक सहमति बन चुकी

झारखंड की राजनीति में बड़े बदलाव की आहट ! सूत्रों के अनुसार JMM और BJP के साथ आने की प्रारंभिक सहमति बन चुकी

नई दिल्लीः झारखंड की राजनीति में बड़े बदलाव की आहट है. बिहार में NDA की जीत के बाद अब झारखंड के सत्ता समीकरण बदलने की चर्चा गर्म है. कांग्रेस से मोहभंग के बाद हेमंत सोरेन अब NDA के साथ आ सकते है सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की. 

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में JMM और BJP के साथ आने की प्रारंभिक सहमति बन चुकी है. संभावित गठबंधन में उप मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बातचीत हुई है. डिप्टी सीएम की भूमिका के लिए बाबूलाल मरांडी या चम्पाई सोरेन के नाम पर चर्चा के संकेत है. हेमंत सरकार वित्तीय संकट के कारण 'मइयां सम्मान' जैसी चुनावी वादों को पूरा करने में मुश्किलों का सामना कर रही है. 

पर्याप्त केंद्रीय निधि के बिना वादे पूरे करना कठिन है.  इसलिए JMM के लिए BJP से हाथ मिलाना व्यावहारिक विकल्प है. दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद BJP आदिवासी समाज में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए JMM से तालमेल चाहती है. हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी की हालिया 'चुप्पी' को राजनीतिक प्रेक्षक गठबंधन का संकेत मान रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि झारखंड में किसी भी क्षण नए गठबंधन और शक्ति-संतुलन की घोषणा हो सकती है.