नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. आज सुबह राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत होगा. तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद राजघाट जाकर राष्ट्रपति पुतिन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे,
इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की बैठक होगी. हैदराबाद हाउस में बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके बाद भारत मंडपम में भारत-रूस फोरम की बैठक होगी. भारत-रूस सामरिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना पुतिन का मकसद है.
रक्षा सहयोग बढ़ाने, द्विपक्षीय व्यापार सुरक्षित रखने, छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर पर संभावित सहयोग पर चर्चा होगी. यात्रा कार्यक्रम से दिल्ली में आज कई सड़कों पर आवाजाही रोकी जाएगी.