जयपुरः राजस्थान कांग्रेस OBC विभाग से बड़ी खबर सामने आई है. विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित हुई है. जिसमें 23 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 48 प्रदेश सचिवों की घोषणा की गई है, 7 संभाग अध्यक्षों की भी घोषणा हुई है. प्रदेश कार्यकारिणी के साथ विभाग के जिलाध्यक्षों की भी नियुक्ति हुई.