राम मंदिर पर धर्म ध्वजारोहण कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- आज सदियों के घाव भर रहे हैं

राम मंदिर पर धर्म ध्वजारोहण कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- आज सदियों के घाव भर रहे हैं

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहरा दिया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश भगवान राम की महिमा में डूबा हुआ है. आज हर राम भक्त के दिल में तृप्ति की गहरी भावना है.

आज सदियों के घाव भर रहे हैं. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि पांच सौ वर्ष तक प्रज्ज्वलित रही. जिस यज्ञ में आस्था कभी एक पल के लिए भी नहीं डगमगाई. आज भगवान श्रीराम के गर्भगृह की अनंत ऊर्जा प्रतिष्ठापित हुई है. यह धर्मध्वज इतिहास के सुंदर जागरण का रंग है. इसका भगवा रंग, इस पर लगी सूर्यवंश की थाती रामराज की कीर्ति को. यह ध्वज संकल्प है, यह संकल्प से सिद्धि की भाषा है,

यह केसरिया रंग सूर्यवंश का निशान:
पीएम ने आगे कहा कि यह धर्म ध्वजा सिर्फ़ एक झंडा नहीं है. बल्कि यह भारतीय सभ्यता के कायाकल्प का झंडा है. केसरिया रंग, सूर्यवंश का निशान, 'ॐ' शब्द और कोविदारा का पेड़ राम राज्य की शान को दिखाते हैं. यह ध्वज एक संकल्प है, एक सफलता है, राम मंदिर के निर्माण के संघर्ष की कहानी है, सैकड़ों सालों के संघर्ष का एक साकार रूप है. आने वाली हज़ारों सदियों तक, यह झंडा भगवान राम के मूल्यों का उद्घोष करेगा. सत्य ही धर्म है. 

यह ध्वज आने वाले युगों तक भगवान राम की प्रेरणाओं को सभी लोगों तक पहुंचाएगा:
पीएम ने कहा कि हमारे शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जो लोग मंदिर नहीं आ पाते और दूर से मंदिर के झंडे को प्रणाम कर लेते हैं, उन्हें मंदिर में दर्शन करने  का पुण्य मिल जाता है. यह ध्वज दूर से ही रामलला के जन्मस्थान के दर्शन कराएगा और आने वाले युगों तक भगवान श्री राम के आदर्शों और प्रेरणाओं को सभी लोगों तक पहुंचाएगा. मैं दुनिया भर के लाखों राम भक्तों को इस यादगार पल पर दिल से बधाई देता हूं. 

आज हम सबके लिए एक सार्थकता का दिन है :मोहन भागवत 
इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज हम सबके लिए एक सार्थकता का दिन है. इतने लोगों ने सपना देखा, इतने लोगों ने प्रयास किए, इतने लोगों ने अपने प्राण अर्पण किए आज उनकी आत्मा को तृप्त हुई होगी. आज वास्तव में अशोक जी को वहां शांति मिली होगी.उन्होंने अपना प्राण अर्पण किया और अपना पसीना बहाया तथा जो पीछे रहे वो भी मन में इच्छा करते रहे कि मंदिर बनेगा-बनेगा और आज मंदिर निर्माण की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण हो गई. ध्वजारोहण हो गया.हमने इसे अपनी आंखों से देखा है. 

आज अयोध्या में हर प्रकार की सुविधा: सीएम योगी 
वहीं सीएम योगी ने कहा कि मैं इस भव्य मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले सभी कर्मयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.यह पवित्र दिन उन पूज्य संतों, योद्धाओं और श्री राम भक्तों की निरंतर भक्ति और संघर्ष को समर्पित है जिन्होंने अपना पूरा जीवन इस आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया.राम मंदिर के ऊपर फहराया गया केसरिया ध्वज धर्म का प्रतीक है, गरिमा का प्रतीक है, और सत्य, न्याय और राष्ट्रीय कर्तव्य का प्रतीक है. यह विकसित भारत के विज़न का भी प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भगवान राम की नगरी एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है. आज अयोध्या में हर प्रकार की सुविधा है.