AUDI की बिक्री 2022 में 27.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,187 इकाई

नई दिल्ली: जर्मनी की कार कंपनी ऑडी की भारत में खुदरा बिक्री 2022 में 27.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,187 इकाई रही है. 2021 में कंपनी की बिक्री 3,293 इकाई रही थी. ऑडी इंडिया ने कहा कि वृद्धि और बढ़िया हो सकती थी लेकिन आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों और सेमीकंडक्टर की कमी से ऐसा नहीं हुआ. 

सभी मॉडल के दाम 1.7 प्रतिशत तक बढ़ाए हैं:
इसके बावजूद 2022 में ऑडी इंडिया का प्रदर्शन मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो के कारण अच्छा रहा है. ग्राहकों की धारणा बेहतर होने और व्यवसाय में मजबूत निरंतरता से भी इसमें मदद मिली. कंपनी ने बताया कि उसने एक जनवरी से अपने वाहनों के लगभग सभी मॉडल के दाम 1.7 प्रतिशत तक बढ़ाए हैं.

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि 2022 में कंपनी की वृद्धि भारत में महंगी श्रेणी के वाहनों के लिए अनुमानित 20-22 फीसदी की वृद्धि से अधिक रही है. उन्होंने कहा कि सभी श्रेणियों की बिक्री में वृद्धि हुई है. कंपनी ने कहा कि 2022 में बिक्री में वृद्धि तीन प्रमुख पेशकश के बूते हुई जो हैं– ऑडी क्यू7, ऑडी ए8 एल और ऑडी क्यू3. इसके अलावा सेडान ए4 और ए6, एसयूवी क्यू5 और क्यू8 और इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन तथा ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की बिक्री अच्छी रही है.

प्रदर्शन की उम्मीद जताई:
ढिल्लन ने बताया कि न केवल बिक्री आंकड़े बढ़ रहे हैं बल्कि पुरानी कारों का कारोबार ‘ऑडी अप्रूव्ड: प्लस भी बढ़ रहा है. यह कारोबार वास्तव में नई कारों की बिक्री से दोगुने से भी अधिक बढ़ रहा है.’’ उन्होंने बताया कि कंपनी ने पुरानी कारों के शोरूम 2022 में बढ़ाकर 22 कर दिए हैं जिनकी संख्या 2021 में 14 थी. उन्होंने 2023 में भी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद जताई. सोर्स-भाषा