देश के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल क्लब पर लगाया Racism का आरोप, जांच में जुटेगी फुटबॉल लीग

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग (एएफएल) ने कहा है कि वह देशज खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए ‘काफी गंभीर आरोपों’ की जांच कर रही है जिन्होंने कहा है कि मेलबर्न के हॉथोर्न फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच ने उनके साथ नस्ली दुर्व्यवहार किया.

हॉथोर्न के एक पूर्व खिलाड़ी ने आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी)से कहा कि एएफएल क्लब ने तत्कालीन कोच ने उन्हें अपनी जोड़ीदार का गर्भपात कराने को कहा था.

फुटबॉल करियर में से एक को चुनने को कहा:
इस व्यक्ति के 2005 से 2021 तक हॉथोर्न से कोच के रूप में जुड़े रहने के दौरान टीम का हिस्सा रहे तीन देशज परिवारों ने एबीसी से कहा कि उन्हें कथित तौर धमकाया गया और अपने परिवार तथा फुटबॉल करियर में से एक को चुनने को कहा गया. आस्ट्रेलियाई नियम वाले फुटबॉल (रग्बी जैसा खेल) टीम के कई देशज खिलाड़ी इससे पहले भी स्टेडियम में दर्शकों के दुर्व्यवहार की शिकायत कर चुके हैं जिसमें कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल है. लेकिन यह पहली बार है जब टीम के कोचिंग स्टाफ को नस्लवाद के गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. सोर्स-भाषा