VIDEO: वर्ल्ड क्लास बनेगा जयपुर जंक्शन! 30 नवंबर से शुरू हो जाएगा रिडेवलपमेंट वर्क, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर जंक्शन को नए सिरे से बनाने की तैयारी कर ली गई है. 30 नवंबर से रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. रेलवे प्रशासन जयपुर जंक्शन के रिडेवलपमेंट पर करीब 750 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगा. हालांकि इससे सैकंड एंट्री गेट पर वाहन पार्किंग की समस्या बन गई है. आपको बता दें कि जयपुर जंक्शन यानी जयपुर रेलवे स्टेशन की सूरत अब बदली-बदली नजर आएगी. रेलवे प्रशासन 30 नवंबर से रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करने जा रहा है. रेलवे प्रशासन जेडीए, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर विकास कार्य में जुट गया है. 

जयपुर जंक्शन के रिडेवलपमेंट पर करीब 750 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. रिडेवलपमेंट में बिल्डिंग के मुख्य भवन के कायाकल्प के साथ ही जंक्शन में आने वाले यात्रियों के लिए तीन अलग-अलग रास्ते विकसित किए जाएंगे. पुनर्निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही यात्रियों के लिए थोड़ी परेशानी भी खड़ी हो गई है. दरअसल हसनपुरा की तरफ स्थित सैकंड एंट्री गेट की वाहन पार्किंग को बंद कर दिया गया है. अब यहां पर यात्री वाहन पार्क नहीं कर सकेंगे. अगले साढ़े तीन साल तक यात्रियों के लिए यह दिक्कत बनी रहेगी. बड़ी बात यह है कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम भी नहीं किए गए हैं. रेलवे प्रशासन ने कहा है कि यात्रियों को यदि वाहन पार्क करने हैं तो उन्हें मुख्य प्रवेश द्वार की वाहन पार्किंग में ही वाहन लगाने होंगे. 30 नवंबर से रेलवे प्रशासन स्टेशन साइट को ठेका फर्म को सुपुर्द कर देगा, ऐसे में आने वाले दिनों में यहां तोड़-फोड़ और निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. 

जयपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी:
- जयपुर जंक्शन पर रोज करीब 1.10 लाख यात्रियों का होता आवागमन
- इनमें करीब 95 हजार यात्रियों की एंट्री होती परशुराम सर्किल स्थित मेन गेट से
- इससे परशुराम सर्किल और डीआरएम ऑफिस वाली सड़क पर रहता है जाम
- परशुराम सर्किल पर यातायात दबाव को कम करने के लिए बनेगा नया रास्ता
- इसमें बनीपार्क, राम मंदिर के पास से होकर गुजर रही सड़क पर अंडरपास बनेगा
- रेलवे कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क के नीचे जेडीए अंडरपास बनाएगा
- इस रास्ते को हसनपुरा स्थित सैकंड एंट्री गेट से जोड़ा जाएगा
- इससे सीकर रोड, अंबाबाड़ी, वीकेआई, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर...
- सिरसी रोड, कालवाड़ से आने वाले यात्रियों को यह नया रास्ता मिल सकेगा
- दूसरी तरफ हसनपुरा चौराहे से डीआरएम बंगले वाली सड़क 24 मीटर चौड़ी होगी
- इस रास्ते से साेड़ाला, सिविल लाइन, टोंक रोड, सी-स्कीम, महेश नगर...
- मानसरोवर से आने वाले यात्रियों की हसनपुरा सैकंड एंट्री गेट से प्रवेश मिलेगा
- पर्याप्त जगह के लिए पुराना जीएम ऑफिस, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन ऑफिस तोड़े जाएंगे

जयपुर जंक्शन के रिडेवलपमेंट का काम शुरू होने के साथ ही कई बदलाव किए जाएंगे. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 यानी सीकर एंड के पास बने पार्सल ऑफिस और मजिस्ट्रेट कोर्ट को सैकंड एंट्री यानी हसनपुरा की तरफ शिफ्ट किया जाएगा. जिसके बाद से यात्रियों को ट्रेनों से सामान भेजने के लिए सैकंड एंट्री पर जाना होगा. इन दोनों के शिफ्ट होने से डीआरएम ऑफिस के सामने जगह खाली हो जाएगी. इस खाली जगह को रेलवे प्रशासन विकास कार्य के लिए उपयोग करेगा. 

ऐसा बनेगा जयपुर जंक्शन:
- जयपुर जंक्शन की मुख्य बिल्डिंग तीन मंजिला बनाई जाएगी
- तीन मंजिला बिल्डिंग में टिकट विंडो, फूड कोर्ट, वेटिंग रूम बनेंगे
- बिल्डिंग में यात्रियों के लिए रेस्ट रूम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी
- मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, दुकानें, मॉड्यूलर शौचालय
- सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि सभी सुविधाएं विकसित होंगी
- मेट्रो स्टेशन से जंक्शन आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बनेगा स्काई वॉक वे
- इस वॉक वे से दोनों स्टेशनों के बीच आ-जा सकेंगे यात्री
- परशुराम सर्किल की तरफ अंडरग्राउंड पार्किंग भी बनेगी
- करीब 11 हजार स्क्वायर फीट की अंडरग्राउंड पार्किंग विकसित होगी
- यहां 10 हजार से अधिक चाैपहिया, दुपहिया वाहन पार्क हाे सकेंगे
- हसनपुरा स्थित सैकंड एंट्री गेट पर 2500 वाहनों की पार्किंग बनेगी