VIDEO: राजस्थान में स्वाइन फ्लू के पिछले 4 माह में सामने आए 1002 मामले, सबसे ज्यादा जयपुर में 517 केस चिन्हित

जयपुर: राजस्थान में स्वाइन फ्लू के मामले 1000 पार पहुंच गए है! पिछले 4 माह में प्रदेश में 1002 मामले सामने आए. स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा जयपुर में 517 केस चिन्हित किए गए. इसके अलावा अजमेर में 24, टोंक में 20, नागौर में 23, भरतपुर में 15, करौली में 16, बीकानेर में 77, दौसा में 28, उदयपुर जिले में इस साल 135 केस सामने आ चुके है. 

स्वाइन फ्लू से इस साल 12 लोगों की मौत  हो चुकी है. आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू 12 लोगों की जान लील गया. हीटवेव के अलर्ट के बीच मौसमी बीमारियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. 

इस साल अप्रेल माह तक स्वाइन फ्लू से 12 मौतें हो चुकी है. सर्वाधिक 4 मौत अकेले उदयपुर जिले की दर्ज की गई. इसके अलावा भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 2, कोटा में 2, चित्तौड़गढ़ में एक मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत हुई.