धरती पुत्रों से गद्दारी करने वालों पर अब लगेगा NSA, खाद की कालाबाजारी पर उत्तर प्रदेश सरकार का जीरो टॉलरेंस एक्शन

धरती पुत्रों से गद्दारी करने वालों पर अब लगेगा NSA, खाद की कालाबाजारी पर उत्तर प्रदेश सरकार का जीरो टॉलरेंस एक्शन

नई दिल्ली : धरती पुत्रों से गद्दारी करने वालों पर अब NSA लगेगा. खाद की कालाबाजारी पर उत्तर प्रदेश सरकार का जीरो टॉलरेंस एक्शन है. यूपी में खाद की कालाबाजारी करने पर NSA की कार्रवाई होगी. 

खाद वितरण में गड़बड़ी को सरकार कतई स्वीकार नहीं करेगी. फील्ड में लगे अधिकारियों की गतिविधियों पर भी सरकार नजर बनाकर रखेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय से हर जिले पर सीधी निगरानी होगी. 

संदिग्ध गतिविधि मिलने पर खुली विजिलेंस जांच होगी. DM, ADM, SDM को फिल्ड में उतरकर निरीक्षण करना अनिवार्य होगा. तय दर पर ही DAP, यूरिया और पोटाश की ब्रिकी सुनिश्चित होगी. किसान को नुकसान हुआ तो जवाबदेही तय होगी.