Rajasthan News: अगले माह से 15 जिलों में किसानों को दिन में मिलेगी बिजली ! ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी की मौजूदगी में हुई बैठक में डिमाण्ड पर चर्चा

जयपुर: प्रदेश में रबी सीजन के तहत 15 जिलों के किसानों को अगले माह यानी दिसम्बर से दिन के ब्लॉक में बिजली दी जाएगी. जबकि 18 जिलों के किसानों को मौजूदा व्यवस्था के तहत दो ब्लॉक दिन में और दो ब्लॉक रात में बिजली आपूर्ति होगी. आखिर रबी के पीक सीजन में कैसी है बिजली मैनेजमेंट और कृषि कनेक्शनों जारी करने की तस्वीर.

ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने लम्बे समय बाद विद्युत भवन में डिस्कॉम अधिकारियों की बैठक लेकर पावर मैनेजमेंट पर चर्चा की. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के अलावा कृषि कनेक्शन जारी करने की स्थिति सहित विद्युत निगमों की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी सीजन में किसानों को निर्धारित ब्लॉक के अनुसार एवं अन्य सभी उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाए. उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के साथ ही उनकी बिजली की शिकायतों का भी त्वरित समाधान किया जाए. इस दौरान डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में इस बार पावर की अधिकतम डिमाण्ड 18000 मेगावाट तक पहुंचने का आंकलन है....ऐसे में 15 जिलों में ही दिन में बिजली दी जा सकती है. इन सभी किसानों को दिन के दो ब्लॉक में यथा संभव बिजली आपूर्ति की जाएगी. जबकि शेष 18 जिलों में दिन के 2 व  रात के दो ब्लॉक में बिजली मिलेगी.   

18000 मेगावाट तक पहुंचेगी बिजली डिमाण्ड !
- रबी सीजन के तहत ऊर्जा विभाग का आगामी दिनों का आंकलन
- ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी की मौजूदगी में हुई बैठक में डिमाण्ड पर चर्चा
- बैठक में बताया गया कि आगामी दिनों में 18000 मेगावाट तक पहुंचेगी डिमाण्ड
- अनुमानित औसत व अधिकतम मांग का आंकलन करके की गई बिजली व्यवस्था
- इसमें बैंकिग के तहत उत्तर प्रदेश से दिन के समय 1000-2000 मेगावाट व मार्च माह में तमिलनाडु से 300 मेगावाट बिजली राजस्थान डिस्कॉम लेगा
- इसके अलावा एनर्जी एक्सचेंज से भी दिसम्बर माह में 250 मेगावाट व
- जनवरी व फरवरी में 450 मेगावाट अल्पकालीन विद्युत क्रय करने की है प्लानिंग
-------
अगले माह से 15 जिलों में किसानों को दिन में मिलेगी बिजली !
- रबी सीजन के तहत ऊर्जा विभाग का आगामी दिनों का आंकलन
- ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी की मौजूदगी में हुई बैठक में डिमाण्ड पर चर्चा
- बैठक में बताया गया कि दिसम्बर माह से प्रदेश के 15 जिलों के लिए है प्लान
- किसानों को दिन के दो ब्लॉक में यथा संभव बिजली आपूर्ति की जाएगी
- जबकि शेष 18 जिलों में दिन के 2 व  रात के दो ब्लॉक में मिलेगी बिजली
--------
इस वित्तीय वर्ष में जारी होंगे 15 हजार कृषि कनेक्शन:- 
- ऊर्जा विभाग की किसानों के कनेक्शन की प्लानिंग
- विद्युत भवन में हुई बैठक में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने दिए निर्देश
- सभी लम्बित कनेक्शन आगामी दो सालों में जारी करने के निर्देश
- बैठक में बताया गया कि इस वर्ष के लक्ष्य को मार्च तक पूरा करना है
- वर्ष 2022-23 के लिए 142632 डिमाण्ड नोट अब तक जारी किए गए है
- इसमें से 115576 किसानों ने अपने डिमाण्ड नोट जमा करा दिए है
- इस वर्ष कुल 155714 कृषि कनेक्शन तीनों डिस्कॉम में जारी होंगे
- डिस्कॉम चेयरमैन भास्कर ए. सावंत ने निर्देश दिए कि गुणवत्ता का भी रखें ध्यान
- इसमें जितने कम्पोनेन्ट लगने चाहिए वे सभी लगें और उनकी जांच भी की जाए.
- गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाए

विडियो कान्फ्रेसं के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम सीएमडी आशुतोष एटी. पेडनेकर, ऊर्जा सलाहकार ए.के.गुप्ता, संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा अर्तिका शुक्ला, जयपुर डिस्कॉम एमडी अजीत कुमार सक्सेना, अजमेर डिस्कॉम के एमडी एन. एस. निर्वाण, जोधपुर डिस्कॉम के एमडी प्रमोद टांक के अलावा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.